भजन और मनन (worship and meditation)

क्या आप सच्चे भक्त हैं?

तुम मनुष्यों को दिखाने के लिए अपने धर्म के काम ना करो – मत्ती ६:१

आज यीशु भक्ति या आराधना के नाम पर मनोरंजन दिखाई दे रहा है। गीतों की धुन पर, संगीत पर और गायक की आवाज़ को महत्व दिया जा रहा है मीटिंगों में गाने के लिए नामी गायकों को बुलाया जा रहा है।व्यापार की दुनिया मसीही जगत में आ गयी है। भक्ति, बिकाऊ वस्तु बन गयी है और मनुष्य अपनी महिमा बटोर रहा है।

सच्चे भक्त को इस चक्र से निकलना होगा। यूहन्ना ४:२३ में लिखा है, “पिता अपने लिए भजन करने वालों को खोजता है।

आज सवाल है – क्या आप सच्चे भक्त हैं?

पढ़ें, भजन और मनन
(Hindi Masihi Geet)

(डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें)